अल्मोड़ा पुलिस ने कोविड नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही, बांटे निःशुल्क मास्क
आओ समझे हम अपनी जिम्मेदारी न करें लापरवाही।
सेनेटाइजर मास्क दो गज की दूरी के साथ बरतें हम कदम-कदम पर सावधानी।
अल्मोड़ा। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचने हेतु अधिक से अधिक जागरूकता के साथ-साथ जरूरतमन्दों को मास्क वितरित किये जा रहे हैं तथा सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 नियमों को न मानने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।
जिसके अनुपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जागरूकता के साथ-साथ उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दिनांक- 29-04-2021 से 02.05.2021 तक निम्नवत् कार्यवाही की गयी है।
■ बिना मास्क के बाजार में घूमने पर- 124 व्यक्तियों के विरुद्ध।
■ सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न करने पर- 479 व्यक्तियों के विरुद्ध।
■ कुल- 603 के विरूद्ध कार्यवाही कर 106,300 रूपये संयोजन जमा।