नशे के कारोबारियों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला

रुडकी। नशे के कारोबारियों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर आरोपियों को हमला कर दिया। एक आरोपी को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। गुरुवार की देर शाम शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली को सूचना मिली थी चौकी क्षेत्र के गांव नजरपुरा में कुछ लोग अवैध शराब तथा स्मैक के कारोबार में लगे हुए हैं। सूचना पर शहर चौकी पुलिस के चार सिपाही एक दल बनाकर निकले जिनमें दो सिपाही मनदीप व राहुल सादे कपड़ों में थे। जबकि चेतक दल में तैनात सिपाही मेराज आलम तथा सचिन कुमार कुछ दूरी पर खड़े थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि वहां पर नशे का कारोबार चल रहा है। कुछ लोग वहां से अवैध कच्ची शराब तथा अन्य सामान खरीद रहे हैं। जैसे ही आरोपित ने ग्राहकों को सामान देना शुरू किया तो सिपाही राहुल नेगी ने आरोपित का हाथ पकड़ लिया यह देखते ही वहां पर खड़े अन्य कुछ तो भाग खड़े हुए लेकिन कुछ लोग आरोपी के समर्थन में आ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पास ही में खड़े चेतक पुलिस दल के दोनों सिपाही मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लाठियां फटकार कर आरोपियों को तितर-बितर किया। पुलिसकर्मियों को उनके चुंगल से छुड़ाया। बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी का नाम मोहनलाल बताया गया है। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Exit mobile version