गजब विधायक जी: शपथ भी सही से नहीं पढ़ पाए

देहरादून। हरिद्वार की मंगलौर सीट मुस्लिम बहुल सीटों में शुमार है, जिस पर लंबे समय से कांग्रेस और बीएसपी के बीच मुकाबला होता रहा है। पांचवीं विधानसभा के लिए जहां कांग्रेस ने काजी न‍िजामुद्दीन, बीएसपी के ट‍िकट पर सरबत करीम अंसारी और बीजेपी ने दिनेश पंवार पर दांव खेला था, जिसमें बसपा के प्रत्याशी करीम अंसारी ने कांग्रेस प्रत्याशी काजी न‍िजामुद्दीन को 568 वोटों से हराकर जीत दर्ज की।

सोमवार सुबह जब स्पीकर बंशीधर भगत ने मंगलौर सीट से नव निर्वाचित विधायक सरवत करीम अंसारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तो वह ठीक से शपथ नहीं पढ़ पाए। सदन के भीतर शपथ पढ़ने के दौरान वह कई बार लड़खड़ाए। निर्वहन को वो निर्वाचन बोल गए तो प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उन्हें दोबारा शपथ दिलाई, लेकिन वह दोबारा भी शपथ ठीक से नहीं पढ़ पाए। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने अंसारी को खुद बोलकर शपथ दिलाई। शपथ के आखिर में अंसारी ये कठिन है कहते हुए भी सुनाई दिए।


Exit mobile version