
नैनीताल। कर्फ्यू के दौरान भी कई युवक घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को पुलिस से बचने के लिए ऐसे ही दोपहिया सवारों ने बाइक दौड़ाई और रपटकर गिर गए, गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। मल्लीताल कोतवाली पुलिस रविवार को कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही थी। अंडा मार्केट के समीप दोपहिया से आ रहे तीन युवकों को बुलाने पर वह नजरें बचाकर दूसरी दिशा में बाइक दौड़ाकर जाने लगे। तभी 50 मीटर आगे मेट्रोपोल के पास बाइक असंतुलित होकर रपट गई और तीनों सवार गिर गए। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बाइक को किनारे कर युवकों से पूछताछ की। युवकों के पास न हीं ड्राइविंग लाइसेंस न हेलमेट और न हीं वाहन के कागजात थे। इसी कारण युवकों ने बाइक दौड़ा दी। बाइक जू रोड निवासी अनस खान की थी, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया।