
चम्पावत। पोस्ट ऑफिस में लगी भीड़ हटाने को पुलिस का इंतजाम किया। इन दिनों डाकघर में आधार कार्ड बनाने और संशोधन करने का कार्य चल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था। मंगलवार को डाकघर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी को देखते हुए डाकघर में पुलिस बुलानी पड़ी। एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि नगर के बैंक और सरकारी कार्यालय में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के चालान किए जा रहे हैं।



