पुलिस ने नष्ट की 154 मुकदमों की शराब

काशीपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कोतवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत लंबे समय से मालखाने में बंद शराब को जेसीबी की मदद से नष्ट कर दिया। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 तथा 2021 में आबकारी अधिनियम के तहत 154 मामलों में शराब पकड़ी गई थी। न्यायालय ने बरामद शराब को नष्ट करने के आदेश दिये थे। सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतन गौतम की मौजूदगी में कोतवाली पुलिस ने गांव बरहैनी में एक खाली मैदान में जेसीबी की मदद से शराब को नष्ट कर दिया।