पुलिस ने क्षेत्र के कई गांव में निकाला फ्लैग मार्च

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस प्रशासन ने सोमवार को इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कई गांवों में फ्लैग मार्च किया। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहे विवाद के बाद सोशल मीडिया और अन्य जगह पर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन मामले को पूरी तरह से गंभीरता से लेते हुए लोगों के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है। इलाके के गांव का दौरा कर संदिग्ध पर नजर भी बनाए हुए हैं। आगामी 5 फरवरी को गुर्जर महासभा द्वारा लंढौरा में महापंचायत किए जाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। तभी से पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाने में जुटी हुई है। सोमवार को इलाके के टिकौला, नारसन खुर्द, सकौती आदि गांव में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में आईटीबीपी, पीएसी के साथ स्थानीय पुलिस के जवान शामिल रहे। मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी ध्वजवीर सिंह आदि ने लोगों से शांति व्यवस्था का कायम रखने की अपील की।