पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई
हरिद्वार(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ज्वालापुर और शहर कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई। उन्हें हिदायत दी गई कि किसी भी तरह का विवाद सामने आने पर कड़ी कार्रवाई होना तय है। हिस्ट्रीशीटरों को नशे के धंधे से दूर रहने की हिदायत दी गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस महकमा जुट गया है। गुंडा एक्ट और गैगस्टर एक्ट के आरोपियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। रविवार को ज्वालापुर और शहर कोतवाली पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने हिदायत दी कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की हरकत होने पर कार्रवाई की जाएगी। गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिलाबदर किया जाएगा। सीएम के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान का हवाला देते हुए नशे की तस्करी से दूर रहने को लेकर चेताया। इधर, कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर रमेश तनवार ने भी हिस्ट्रीशीटरों को चेताते हुए किसी भी तरह के विवाद में नाम सामने आने पर कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिया कि लगातार हिस्ट्रीशीटरों पर निगाह रखी जाए।