पुलिस ने अभियान चला 24 दुपहिया वाहन सीज किए

नई टिहरी(आरएनएस)।  लोगों की शिकायत पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर थाना मुनिकीरेती पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़दंग मचाने वालों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 24 दुपहिया वाहनों को सीज किया है। साथ ही पुलिस ने 27 का चालान किए। पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि बीती रात को शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, लक्ष्मण झूला तिराहा, मधुवन तिराहा पर चेकिंग टीम ने अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी ऐक्ट में कार्रवाई की। जबकि 24 मोटरसाइकिल और स्कूटी को सीज करने के साथ ही 5 चालान न्यायालय के तथा 22 अन्य चालान पर 14 हजार 500 रुपये ₹संयोजन शुल्क वसूला। टीम में एसएसआई योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकीपुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाईं, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, महिला उप निरीक्षक दीपिका तिवारी आदि शामिल रहे।