पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

अल्मोड़ा। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित पुलिस बल को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसएसपी ने विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, राज्यपाल पुलिस पदक, और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों की घोषणा की। एसएसपी अल्मोड़ा ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने अपने कार्यों को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से निभाने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (संचार) राजीव कुमार टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक नारायण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद ने अपने-अपने कार्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया। थानाध्यक्षों और फायर स्टेशन प्रभारियों ने भी अपने-अपने थाना, चौकी और फायर स्टेशनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई।


error: Share this page as it is...!!!!