25/03/2021
112 नंबर पर झूठी शिकायत देने पर पुलिस ने जुर्माना वसूला

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में दन्या पुलिस ने 112 नंबर पर झूठी शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की है। गोपाल सिंह पुत्र शोबन सिंह निवासी बालीखेत (बसोली) ने 112 में सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां स्थिति सामान्य थी। लोगों ने कोई वाकया नहीं होने की बात कही। इस पर पुलिस ने कालर गोपाल सिंह को ढूंढ लिया और उसे जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने दोबारा झूठी सूचना देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।