गांजा तस्करी का 5 हजार का इनामी वांछित रामनगर से दबोचा

अल्मोड़ा। भतरौजखान पुलिस ने गांजा तस्करी में संलिप्त और पांच हजार के इनामी वांछित तस्कर भूपेश सिंह सैनी को रामनगर से गिरफ्तार कर लिया है। मामला विगत 1 फरवरी का है जब भतरौजखान पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में एक स्विफ्ट डिजायर कार से 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। इस मामले में दो तस्करों, जीवन आर्या और रोहित कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन वाहन चालक भूपेश सिंह सैनी घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया था। फरारी के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने फरार आरोपी भूपेश सिंह सैनी की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार आरोपी की धरपकड़ के प्रयास में जुटी रही। मंगलवार 4 मार्च को भतरौजखान पुलिस ने फरार चल रहे इस इनामी तस्कर को रामनगर से धर दबोचा। आरोपी भूपेश सिंह सैनी निवासी लालडांग, रामनगर, जनपद नैनीताल का एक आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ थाना सल्ट में मु0अ0स0- 20/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम और मु0अ0स0-26/2023 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। यहाँ गिरफ्तारी करने वाली भतरौजखान पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा, चौकी प्रभारी भौनखाल और कांस्टेबल हरेन्द्र तोमर शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version