पुलिस को 5.35 लाख चोरी होने की दी फर्जी सूचना

रुड़की। नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी ले जाने और दाढ़ी काट दिए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस में हलचल मच गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की तो सूचना झूठी पाई गई। बुधवार रात भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि सिसौना गांव के समीप नशीला पदार्थ सुंघा कर 5.35 लाख रुपये चोरी कर एक व्यक्ति की दाढ़ी काट दी गई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी देर तक जांच की। जांच में सूचना झूठी पाई गई। पुलिस ने सूचना देने वाले से पूछताछ की तो उसने बताया कि सहारनपुर बाजार से खाताखेड़ी जाने के लिए ई-रिक्शा लिया था। उसमें चार लोग बैठे थे लेकिन जब वह होश में आया तो वह भगवानपुर के पास पहुंचा था और उसकी नगदी गायब थी और दाढ़ी भी काट दी गई थी। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि झूठी सूचना देने पर युवक के खिलाफ पुलिस ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version