ससुरालियों पर विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप

रुड़की(आरएनएस)। कस्बा निवासी एक विवाहिता के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों को जहरीला पदार्थ देकर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मायके वालों ने विवाहिता को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उसे ऋषिकेश एम्स में रेफर किया है। कस्बा के मोहल्ला तेलियान निवासी अखलाक अहमद ने बताया कि उसने अपनी बेटी गुलफसा का विवाह 27 फरवरी 2022 को ग्राम सलारपुर थाना जानसठ मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी शादाब के साथ किया था। विवाह में उसने लग्जरी गाड़ी सहित अन्य काफी दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद भी बेटी के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। कहा कि कई बार उनकी मांग भी पूरी की गई। बीते रविवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है।


Exit mobile version