पुलिस की गिरफ्त से भागा लूट का आरोपी

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वरिष्ठ नागरिक से लूट का आरोपी ऑटो चालक पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया। आरोपी रविवार सुबह पेट में दर्द का बहाना बनाकर हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गया। आरोपी के फरार होने से पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की टीमें उसकी खोज के लिये निकल पड़ीं। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ मे नहीं आया था। वहीं एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले रात्रि ऑफिसर एक दरोगा, एक मुंशी और एक महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस के अनुसार बीती 9 नवंबर को हाइडिल गेट निवासी वरिष्ठ नागरिक दामोदर सती (70) ने बृजलाल अस्पताल के पास से घर जाने के लिए एक ऑटो बुक किया था। इसी बीच जब वह उतरे और किराये देने के लिए पर्स निकाला तो आरोपी ऑटो चालक पर्स लूटकर भाग गया। इसके बाद बुजुर्ग की लाख मिन्नतों के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक बरेली निवासी गोलू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की अभिरक्षा में रात्रि ऑफिसर एक दरोगा, एक मुंशी और एक महिला सिपाही तैनात थे। रविवार सुबह आरोपी ने पेट में दर्द होने का बहाना बनाया। पुलिस उसे थाने से बाहर लेकर आई तो वह हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गया। इससे पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिशें दीं, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस गौला किनारे, काठगोदाम स्थित जंगल और अन्य ठिकानों पर उसे तलाश करती रही। दूसरी, ओर एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने आरोपी के अभिरक्षा से फरार होने पर लापरवाही बरतने वाले रात्रि ऑफिसर एक दरोगा, एक मुंशी और एक महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है। मामले की एसपी सिटी जांच कर रहे हैं। अगर पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो अन्य जिम्मेदारों पर भी गाज गिर सकती है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!