पुलिस की भर्ती में खेल कोटा नहीं होने से नाराजगी

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में रिक्त 1521 कांस्टेबल के पदों और दरोगा के 197 पदों की भर्ती में खेल कोटा न होने पर कई एसोसिएशनों ने अपनी नाराजगी जताई है। यूनियन के पदाधिकारियों ने खेल संयुक्त समिति बनाकर सोमवार को पवेलियम मैदान में बैठक कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को ज्ञापन भेजा। मांग है कि पहले की तरह इस बार भी पुलिस भर्ती में 4 प्रतिशत खेल कोटा निर्धारित किया जाए। उत्तराखंड हॉकी संघ के सचिव किशोर कुमार बाफिला ने कहा कि पिछली भर्ती में भी खिलाड़ियों का कोटा था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया है। बैठक में बेसबॉल एसोसिएशन के सचिव डीएम लखेड़ा, उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी, यति गुप्ता, पीसी वर्मा, डीपी सिंह, राकेश उपाध्याय, सेवा सिंह, गुरुचरण सिंह, बीएस रावत, एलपी सुंदरियाल, अमित कुमार, उस्मान खान, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version