03/08/2023
डाक विभाग की ढाई आखर प्रतियोगिता शुरू

देहरादून। डाक विभाग की ओर से ‘नए भारत के लिए डिजिटल भारत विषय पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रवर अधीक्षक डाकघर जगत सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में दो वर्गों में होगी। इसमें पहला वर्ग 18 वर्ष और दसूरा से 18 वर्ष से अधिक है। पत्र हिंदी, अंग्रेजी या स्थानीय भाषा में लिखकर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल देहरादून के पते पर भेजना होगा। आवेदक 31 अगस्त तक पत्र भेज सकते हैं। इसमें परिमंडल स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 25 हजार, द्वितीय को 10 और तृतीय को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को 50 हजार, द्वितीय को 25 और तृतीय स्थान पाने वाले 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।