पुलिस के रिटायर कुक ने कब्जा ली थाने की जमीन

देहरादून। पुलिस से पिछले साल रिटायर हुए फॉलोअर (कुक) ने थाने के पास सरकारी जमीन कब्जा ली। आरोपी ने जमीन पर मकान का निर्माण शुरू करा दिया। इसकी शिकायत डीजीपी कार्यालय में दी गई। इस पर राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण को लेकर डीएस पंवार निवासी राजपुर ने डीजीपी कार्यालय, डीआईजी कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, डीएम कार्यालय और एमडीडीए में शिकायत की। आरोप है कि पुलिस से रिटायर फोलोअर मोहन चंद निवासी वीरगिरवाली, ढाकपट्टी ने राजपुर थाने से लगी खाली सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। वहां उसका मकान बन रहा है। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि शिकायत पर आरोपी मोहन चंद के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि दो साल पहले भी एक फॉलोअर ने थाने की खाली पड़ी सरकारी जमीन पर दुकान निर्माण कर उसे पांच हजार रुपये किराये पर चढ़ा दिया था। जिसमें केस दर्ज कि गया था।

शेयर करें..