पुलिस जवानों को मिलेगी स्मार्ट बैरक की सुविधा

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

पौड़ी। कोतवाली पौड़ी में जर्जर और पुरानी बैरकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्मार्ट बैरक के रूप में बनाया गया है। जिससे अब पुलिस जवानों को काफी सहूलियत मिलेगी। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने स्मार्ट बैरक का उद्घाटन करते हुए कहा कि पुलिस एक अनुशासित बल है। जिसमें पुलिस जवान 24 घण्टे ड्यूटी करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। लगातार ड्यूटी पर रहने के कारण जवानों को शारीरिक व मानसिक रुप से थकान होनी स्वाभाविक है। पुलिस जवानों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरक के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है। जिससे जवान जब दिन भर की भाग-दौड़ व थकान भरी ड्यूटी से बैरिक में आराम करने आए तो उन्हें घर जैसी अनुभूति व पूर्ण सुविधा मिल सके और वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सकें। बताया कि इस स्मार्ट बैरक में हर जवान के लिए स्टोरेज बेड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बताया कि जिले के अन्य थानों में भी पुलिस बैरकों का अपग्रेडेशन कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

शेयर करें
Please Share this page as it is