23/08/2020
लावारिस घूम रही युवती को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया
लावारिस हालत में घूम रही पथरी क्षेत्र के गांव झाबरी हरिद्वार में एक युवती को पुलिस ने उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। युवती का दिमागी संतुलन खराब बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मंगमा (20) पुत्री चन्द्राना निवासी गांव इब्राहिमपुर स्थित आरके इंडस्ट्रीज थाना बहादराबाद जो मानसिक रूप से कमजोर है। रविवार सुबह गांव झाबरी में लावारिस हालत में घूमती पाई गई थी। पुलिस ने युवती को थाने लाने के बाद उसकी शिनाख्त के लिये ग्राम प्रधान व अन्य व्यक्तियों को जानकारी दी। पुलिस ने युवती की सूचना अन्य पुलिस थाने को भी जिसके चलते युवती के परिजन पथरी थाने पहुचे। पुलिस द्वारा युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया युवती मानसिक रूप से कमजोर थी। झाबरी गांव में लावारिस घूमती मिली जिसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।