
रुड़की(आरएनएस)। सुल्तानपुर में एक प्राइवेट बैंक की शाखा से एक चोर ने करीब दो लाख रुपये की रकम पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी मोहम्मद अकलीम का सुल्तानपुर में हनुमान चौक स्थित एक प्राइवेट बैंक की शाखा है। इस शाखा को वह संचालित करते हैं, जिसमें पैसों का लेनदेन होता है। दोपहर करीब एक बजे अकलीम किसी काम से बैंक शाखा के शीशे का दरवाजा लॉक करके थोड़ी देर के लिए कहीं चले गए थे।





