पोकलैंड मशीन से लटका मिला युवक का शव
ऋषिकेश। मनसा देवी रेलवे फाटक के पास खड़ी पोकलैंड मशीन से एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त के प्रयास किए, मगर सफलता नहीं मिली। फिलहाल शव का पंचनामा भरने के बाद एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह 6.15 बजे कंट्रोल रूम ऋषिकेश को सूचना मिली कि मनसा देवी रेलवे फाटक के पास खड़ी पोकलैंड मशीन पर एक युवक का शव लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। मृतक की पहचान करने की भरकस कोशिश की। मगर सफलता नहीं मिली। शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। श्यामपुर चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया की मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास है। स्थानीय लोगों से पता चला है कि उक्त युवक मजूदरी करता था। आसपास के थाना क्षेत्रों में भी सूचना प्रेषित कर दी गई है।