अल्मोड़ा पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम में फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। बीती 21 मार्च को कोतवाली अल्मोड़ा में पॉक्सो अधिनियम का अभियोग राम बहादुर शाही पुत्र कटक बहादुर शाही निवासी कमल बाजार आँचल सेती जिला आछम नेपाल हाल किरायेदार माँलगाँव दुगालखोला के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों, एवं सुरागरसी पतारसी कर 22 मार्च, मंगलवार को आर्मी फायरिंग बट करबला से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, महिला उपनिरीक्षक मोनी टम्टा, हिमाँशु, खुशाल आदि शामिल रहे।


Exit mobile version