पीएम मोदी ने किया देश के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ

आज से कोरोना पर वैक्सीन का वार

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में आज दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 3 हजार केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी द्वारा वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ करने के बाद देश में कोरोना की वैक्सीन लगने का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन भारत में हर सेशन साइट पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। पहले दिन तीन लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है। इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी कोविन ऐप भी लॉन्च किया। वैक्सीनेशन के पहले चरण में देश में तकरीबन 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है। कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी। अब वैक्सीन आ गयी है, बहुत कम समय में आ गई है। पीएम मोदी ने कहा कि आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे। आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं। लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं। दिल्ली के एम्स में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स सुुबह ही पहुंच गए हैं। एम्स से स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया। दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए एम्स डॉयरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि वे खुद कोरोना की वैक्सीन लेंगे।कोरोना टीकारकरण के अभियान के शुरू होने से देश के अस्पतालों में उत्सव जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। देश के अस्पताल फूलों और गुब्बारे से सजाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के बीएचयू अस्पताल को टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले बैलून लगाकर सजाया गया है। एडिशनल सीएमओ डॉ. एनपी सिंह ने टीकाकरण शुरू होने को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। भीड़ से बचने के लिए अलग-अलग स्लॉट में टीकाकरण किया जाएगा।
पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले फूल और बैलून से सजाया गया है। मुंबई के कूपर अस्पताल में जब कोरोना वैक्सीन पहुंचा तो वहां मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version