पीएम मोदी ने दून के टैक्सी चालक से की बातचीत

देहरादून। डिजिटल इंडिया अभियान के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के एक टैक्सी चालक हरिराम से बातचीत की। हरिराम ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन लेने का लाभ उठा रहे हैं। साथ ही सवारियों के साथ ही टोल टैक्स पर डिजिटल लेनदेन करते हैं। ये सुनकर पीएम मोदी काफी उत्साहित हुए और हरिराम को बधाई दी। हरिराम का परिवार चंद्रबनी में रहता है। हरिराम टैक्सी चलाते हैं। गुरूवार को आईटी पार्क स्थित एक साभागार में आयोजित संवाद के दौरान पीएम मोदी से हरिराम को बातचीत करने का मौका मिला। पीएम मोदी से हुई बातचीत के बाद वे तथा उनका परिवार काफी उत्साहित है। हरिराम ने कहा कि किसी प्रधानमंत्री से बातचीत करने का मौका मिल जाएगा ये कभी हमने सपने में भी नहीं सोचा था। हरिराम ने बताया कि पीएम ने उनसे पूछा कि आप काम क्या करते हो। जवाब देते हुए हरिराम ने कहा कि सर मैं टैक्सी चालक हूं। इसपर पीएम ने कहा कि पैसों का लेनदेन कैसे करते हो। उसने बताया कि सर मेरे पास भीम एप्प है। इसके माध्यम से सवारियों से पैसों का लेनदेन करते हैं। टोल टैक्स भी फास्ट ट्रैक के माध्यम से जमा करता हूं। ये सुनकर पीएम मोदी काफी उत्साहित हुए। उन्होंने टैक्सी चालक को कहा कि आप काफी जागरूक हैं। उन्होंने हरिराम से पूछा की आप मूलरूप से कहां के रहने वाले हैं। उसने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैं। इसपर पीएम ने कहा कि तो क्या वन नेशन वन राशन कार्ड का फायदा आपको मिल रहा है। हरिराम ने बताया कि पिछले माह ही इस योजना के तहत 40 किलो अनाज का उठान किया। ये सुनने के बाद मोदी खुश हुए और टैक्सी चालक का धन्यवाद किया।