प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आरएनएस ब्यूरो सोलन।
नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र की उप निदेशक ईरा प्रभात ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर युवाओं को विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। युवाओं को स्वच्छता कार्यक्रम, फिट इण्डिया, आत्मनिर्भर भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी प्रदान की गई।
इस इवसर पर लक्ष्मी कान्त शर्मा ने प्रधानमंत्री की जीवन पर प्रकाश डाला।
नेहरू युवा केन्द्र सोलन के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक लेखराज कौशिक ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमन्त्री स्वालम्बन योजना की जानकारी प्रदान की। उन्होंने युवा मण्डल के गठन के बारे में भी युवाओं को अवगत करवाया। उन्होंने युवाओ से अपील की वे ‘माई गोव’ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। इस पोर्टल पर युवा जानकारी के साथ-साथ अपने सुझाव भी सरकार को प्रेषित कर सकते हैं।
कार्यक्रम में नगर निगम सोलन के पार्षद दिनेश ठाकुर तथा काफी संख्या में युवा उपस्थित थे।