प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमो ने किया रक्तदान शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के बेस चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन से भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा चलता है उसी के अंतर्गत आज युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी ने कहा कि सेवा पखवाड़े की शरुआत हमेशा युवा मोर्चा रक्तदान शिविर आयोजित कर के करता है और युवा मोर्चा के उद्देश्य सदैव यह रहा है की समाज में रक्तदान के लिए युवाओं को जागरूक करते हुए जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला मंत्री संजय डालाकोटी, जिला मंत्री देवाशीष नेगी, नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राजन चन्द्र जोशी, मण्डल अध्यक्ष ग्रामीण प्रेम लटवाल, मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, नगर महामंत्री मनोज जोशी, नरेन्द्र बिष्ट, चन्दन बहुगुणा, ललित खोलिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version