प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना सप्ताह व राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण माह का हुआ शुभारम्भ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना सप्ताह व राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण माह का शुभारम्भ आज अपर जिलाधिकारी सी०एस० मर्तोलिया की अध्यक्षता में पंचायत घर खत्याड़ी में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही दोनों योजनाओं का अधिकतम लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना है। जिसके तहत इस पूर्ण माह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सम्पूर्ण जनपद में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में पीएमएमवीआई सप्ताह व राष्ट्रीय पोषण मिशन माह की कार्य योजना प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, महिला कल्याण अधिकारी आफरनी जहा, जिला समन्वयक मंजू, माया भट्ट, चम्पा जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version