प्रधानमंत्री के मुखबा आगमन की तैयारियों पर हुई चर्चा

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  अपर जिलाधिकारी प्यारेलाल शाह ने शुक्रवार को हर्षिल में होटल, होमस्टे व्यवसायियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित मुखबा, हर्षिल आगमन कि तैयारियों को लेकर बैठक ली। एडीएम ने कहा कि गंगा घाटी पर्यटन उद्योग को नई पहचान मिलेगी। साथ ही भविष्य में अधिक से अधिक पर्यटकों, यात्रियों के शीतकाल में आने से आर्थिकी मजबूत होगी। एडीएम ने कहा कि फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीतकालीन यात्रा पर आने से यहां पर्यटन, तीर्थटन की दिशा में हर्षिल घाटी को नई पहचान मिलेगी। बिजली, पानी, सडक, शौचालय, सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। पर्यंटन अधिकारी कमल किशोर जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्टाफ, सचिवों, कर्मचारियों के लिए होटलों, होमस्टे में दो दिन रहने की व्यवस्था के साथ स्वागत की तैयारी करें। पर्यटकों को स्थानीय गढ़भोज, संस्कृति से रूबरू करवाएं। अध्यक्ष होटल एसोसिएशन शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से होटल व्यवसायी बहुत खुश हैं और बेसब्री से इंतजार में है। इस अवसर पर सुरजीत टोलिया, जगमोहन बिष्ट, संजय पंवार, मनोज थपलियाल, मोहन राणा, राजवीर रावत, धीरज रावत, बिन्देश कुड़ियाल, शिराज अली आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!