पीएम कार्यक्रम के सफल सम्पादन पर डीएम ने आभार जताया

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनपद भ्रमण पर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था व मास्क सेनिटाइजर के उपयोग के साथ ही परेड ग्राउण्ड में विभिन्न व्यवस्थाओं के अनुरूप अमली जामा पहनाया गया। कार्यक्रम सकुशल निपटने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु राजस्व, पुलिस समेत सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जनता तक सीधा संवाद पहुंचाने के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही कंचन नेगी के बेवाक वाणी से संचालन करने पर विशेष आभार प्रकट किया। इससे पूर्व भी कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता कंचन नेगी प्रधानमंत्री के केदारनाथ भ्रमण का प्रसारण कर चुकी है।


Exit mobile version