पीएम आवास योजना के नाम पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जानिए कैसे कर डाली ठगी

देहरादून। एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन एवं निदेशक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 20 लोगों से 30-30 हजार रुपये की ठगी कर ली। दोनों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। एसओ प्रेमनगर दीपक रावत के मुताबिक सुधांशु मिश्रा पुत्र प्रमोद कुमार गायत्री मंदिर बल्लुपुर चौक की ओर से तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि देवांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन जयप्रकाश, एमडी देवकुश ने उन्हें और 19 अन्य लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वन बीएचके फ्लैट दिलाने का झांसा दिया। जिसकी एवज में उन्होंने कुल कीमत का दस प्रतिशत 30-30 हजार रुपये जमा कराया, लेकिन काफी दिनों तक उन्हें ना फ्लैट दिलाया गया और न ही रुपये लौटाए गए। अब वह रुपये मांगने पर धमकी दे रहे हैं। एसओ ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version