प्लाट बेचने की डील 15.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप

देहरादून। प्लाट बेचने की डील कर एक व्यक्ति से 15.50 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित ने आरोपी से रकम वापस मांगी तो वह भी नहीं लौटाई। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि दिलशाद निवासी कुसुम विहार ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। आरोप लगाया कि महबूब कुरैशी निवासी मुस्लिम कॉलोनी रीठा मंडी ने उसे एक प्लाट बेचने के लिए डील की। प्लाट खरीदने में शहनवाज भी पार्टनर था। उनकी डील 28 लाख रुपये में तय हुई। वैनामे की अवधि चार जून 2020 से 31 अगस्त 2020 तय की गई। इस दौरान कोरोना चरम पर होने के चलते रजिस्ट्री नहीं हो पाई। पीड़ित ने बाद में रजिस्ट्री कराने को कहा। आरोप है कि उनके सहयोगी को आधे प्लाट की रजिस्ट्री करा दी। बचा हुआ प्लाट उनके नाम नहीं किया। बाद में पीड़ित को पता लगा कि उन्हें जो प्लाट बेचने की डील की गई वह किसी अन्य को बेचा जा रहा था। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version