दिल्ली के गढ़वाल भवन में रिलीज होगी गढ़वाली फिल्म मेरु गौं

देहरादून। उत्तराखंडी फिल्म मेरु गौं शनिवार व रविवार को नई दिल्ली के पंचकुईयां रोड स्थित गढ़वाल भवन में रिलीज की जाएगी। गंगोत्री फिल्म के बैनर के तले इस फिल्म में पहाड़ के आम जनमानस के जीवन से जुड़ी वास्तविकता को दर्शाया गया है। इस फिल्म को बनाने में दो साल का लम्बा समय लगा है। इसका निर्देशन किया है अनुज जोशी ने। जो खुद भी लम्बे अंतराल के बाद किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, गायक जितेंद्र पंवार और मीना राणा ने अपना स्वर दिया है। संगीत से सजाया है संजय कुमोला ने। फ़िल्म को व्यवस्थित रुप से देखने के लिये प्रवासी समाज ने पास की व्यवस्था की है। गढ़वाली सिनेमा के कई मंझे हुए कलाकारों ने इसमें अभिनय किया है। लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने सोशल मीडिया में इस फिल्म के समर्थन में पोस्ट डालते हुए उत्तराखंडी फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि एक दिन में इस फ़िल्म के दो शो होंगे जो 12:00 से 2:30 और 2:30 से 5:00 बजे तक होंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version