02/07/2022
प्लॉट खरीदने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

हल्द्वानी। मुखानी थाने में एक महिला ने जमीन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। कमलुवागांजा निवासी गीता मेहता का आरोप है कि उसने कमलुवागांजा के बोरा कालोनी निवासी दीपक सिंह बोरा पुत्र हीरा सिंह से 900 वर्ग फीट का प्लॉट लिया था। इसके बाद उसने दीपक के खाते में 6 लाख 15 हजार रुपये डाल दिए। इसके अलावा 3 लाख 65 हजार रुपये दीपक को अलग से दे दिए। इस तरह कुल 9 लाख 80 हजार रुपये दे दिए। जब उन्होंने प्लॉट का बैनामा कराने को कहा तो वह टालमटोली करने लगा और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। थाना एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।