प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण को दून में बनाए बैंक

देहरादून(आरएनएस)। पर्यावरण कार्रवाई और सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज (एसडीसी) फाउंडेशन की ओर से दून स्थित एक होटल में प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। जिसके तहत एसडीसी फाउंडेशन कई प्लास्टिक बैंकों की स्थापना करेगा। इनमें आम नागरिकों और संस्थानों से प्लास्टिक कूड़ा लेकर इसका विधिवत निस्तारण करवाया जाएगा।यह कूड़ा रिसाइकिल कर पेट्रोल, टाइल्स आदि बनाने के काम आएगा। फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि अब तक 89 प्लास्टिक बैंक स्थापित हो चुके हैं, कुल तीन सौ होंगे। कार्यक्रम में सीएसआईआर आईआईपी के निदेशक डॉ हरेंद्र बिष्ट ने प्लास्टिक के लाभ और दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि कूड़े से प्लास्टिक को अलग करना जरूरी है। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी चंदन सिंह रावत ने कहा कि अन्य शहरों में भी इस तरह की पहल होनी चाहिए। कार्यक्रम में प्लास्टिक बैंक के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए स्वामी रामा हिमालयन यूनिवर्सिटी जॉली ग्रांट, एसएल हौंडा, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर एंड सॉयल कंजर्वेशन, राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर, न्यू एम डी पब्लिक स्कूल पंडितवाड़ी को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रेरणा रतूड़ी, शिक्षिका अनीता जोशी, छात्रा संस्कृति सिंह, गिरीश उनियाल, प्रवीण गुलाटी, पूरन सिंह, आईआईपी से डॉ सनत कुमार, डॉ मनोज श्रीवास्तव, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना आदि मौजूद थे।