पिथौरागढ़ में चुपकोट व दिल्ली बैंड बने मुसीबत

पिथौरागढ़। नगर में बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिथौरागढ़-घाट मार्ग में चुपकोट व दिल्ली बैंड के पास मलवा आने से आवाजाही ठप है। मदकोट-जौलजीबी मार्ग में लुमती के पास सडक़ ढह जाने से आवाजाही ठप हो गई है। तवाघाट-पांगला मार्ग मलघर व पांगला-गुंजी मार्ग शातिवन के पास मलवा आने से बंद चल रहा है। अस्कोट-जौलजीबी मार्ग में लखनपुर के पास मलवा आने से कई वाहन फंसे हुए है। पिथौरागढ़-थल मार्ग में सूनी के पास मलवा आ गया था जिसमें कई वाहन फंसे रहे। प्रशासन की ओर से बताया कि सूनी के पास मलवा हटा दिया गया है।