पिथौरागढ़: मौसम ने करवट बदली, लुढ़का पारा

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में चुनावी गर्माहट के बीच फिर से मौसम ने करवट बदली है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सोमवार को ताजा हिमपात हुआ जबकि निचले इलाकों में बादल छाए रहे। बर्फबारी और बादल छाए रहने से पारा तेजी से लुढ़का है, जिससे पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिला मुख्यालय का न्यूनतम तापमान एक तो मुनस्यारी का तापमान माइनस 1 डिग्री पहुंच गया है। सोमवार को जिले में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया। जिला मुख्यालय के अलावा गंगोलीहाट, बेरीनाग, डीडीहाट, कनालीछीना, धारचूला, मुनस्यारी सहित विभिन्न हिस्सों में सुबह से बादल छाए रहे। जबकि मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र राजरंभा, हंसलिंग, छिपलाकेदार, पंचाचूली सहित अन्य चोटियों में ताजा हिमपात हुआ। पूरे दिन धूप और बादलों की आखमिचौली चलती रही, जिससे ठंडी हवाओं का असर बढ़ गया। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद माइग्रेशन गांवों सहित हिमनगरी में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान माइनस 1 तो जिला मुख्यालय में एक डिग्री रिकार्ड किया गया। तापमान गिरने से पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोग खासे परेशान हैं।


Exit mobile version