11/08/2022
पिता पुत्र को लूटने वाले बदमाश नहीं हो पाए ट्रेस
रुड़की। पिता और पुत्र को हथियारों के बल पर लूटने वाले बदमाशों का अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि प्रयास जारी है। गंगनहर कोतवाली को नवीन कुमार निवासी पूर्वावाली गणेशपुर ने तहरीर देकर बताया था कि पिता डॉ. अशोक कुमार लाठरदेवा शेख से भाई सुनार कपिल वर्मा के साथ घर की ओर आ रहे थे। रात करीब नौ बजे के आसपास रहीमपुर फाटक के पास हथियारबंद तीन बदमाशों ने पिता और भाई को रोक लिया था। हथियारों से आतंकित कर पिता और भाई से झुमकी, हार, गले की चेन, चार सोने के कड़े, पायल, अंगूठियां व एक फोन लूटकर फरार हो गए थे। वारदात के बाद सूचना पुलिस को दी गई थी।