
रुद्रपुर(आरएनएस)। एक युवती ने अपने पिता पर उसका सौदा करने और आपत्तिजनक हरकतें करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि पिता ने नशे के लिए उसका सौदा किया और विरोध करने पर मारपीट की। शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती ने पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ट्रांजिट कैंप निवासी लगभग 22 वर्षीय एक युवती ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पिता नशे का आदी है। घर में नशेबाज़ी और बाहरी लोगों की आवाजाही के कारण माहौल असुरक्षित रहता है। उसके अनुसार, पिता कई दिनों से उसे किसी अधेड़ व्यक्ति के साथ शादी के नाम पर बेचने की कोशिश कर रहा था। विरोध करने पर वह उसे घर से निकालने, भोजन-पानी से वंचित करने और जान से मारने की धमकियां देता था। आरोप है कि 8 नवंबर की सुबह वह कॉलेज जाने से पहले पानी भरने जा रही थी। आरोप है कि तभी उसका पिता अचानक निर्वस्त्र अवस्था में उसके पास आ गया और आपत्तिजनक हरकतें करते हुए उसे गलत नीयत से पकड़ने का प्रयास करने लगा। वह किसी तरह खुद को छुड़ाकर अपने कमरे की ओर भागी, जबकि पिता लड़खड़ाते हुए उसका पीछा करता रहा और सीढ़ियों पर गिर पड़ा। आरोप है कि पिता उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

