पिता ने चोरी की आदत से परेशान होकर बेटे की कर दी हत्या, गिरफ्तार

रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में एक पिता द्वारा अपने 15 वर्षीय बेटे की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक बालक की चोरी की आदत से तंग आकर पिता ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र की है, जहां छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अंकित गंगवार की लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें अंकित अपने पिता देवदत्त के साथ साइकिल पर जाते हुए दिखाई दिया। इस आधार पर जब पुलिस ने देवदत्त से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

हत्या की वजह बना घरेलू विवाद

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, देवदत्त ने बताया कि अंकित अक्सर घर से पैसे चुरा लेता था। घटना वाले दिन भी उसने पिता की सैलरी में से 12 हजार रुपये चुरा लिए थे, जिससे घर में विवाद बढ़ गया। पिता ने पहले बेटे को पीटा, फिर योजना बनाकर उसे छोटे बेटे को स्कूल छोड़ने के बहाने सिडकुल क्षेत्र ले गया और वहां उसकी कमीज से गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। अंकित की मां आरती गंगवार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि देवदत्त ने कई बार बेटे को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी आदतें नहीं बदलीं। घरेलू कलह लगातार बढ़ती जा रही थी, जिससे परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version