ठाणे में पिता ने बच्चे के मुंह में कागज की गेंद ठूंसकर कर दी हत्या

ठाणे (आरएनएस)। महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने 9 वर्षीय बेटे के मुंह में कागज की गेंद ठूंसकर उसकी हत्या कर दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को कसारा इलाके के वाशला में हुई है। घटना के समय आरोपी नशे में बताया जा रहा है।पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था, जिसकी वजह से दोनों अलग रह रहे थे। दंपति का बेटा अपनी मां के साथ रह रहा था।सोमवार को बेटा अपनी मां के घर से लापता हो गया था, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई। मंगलवार सुबह बच्चा अपने पिता के घर मृत अवस्था में पाया गया।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर बच्चे का शव पाया, जिसके मुंह में कागज भरा था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सोमवार रात को शराब पी थी, जिसके बाद उसने बच्चे के मुंह में पुरानी नोटबुक के पन्नों को फाडक़र उसके मुंह में भर दिया।पुलिस ने बताया कि बच्चे के नाक से भी खून निकल रहा था। पुलिस ने बच्चे के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज किया है।हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version