पिता के बाद घायल बेटे ने भी अस्पताल में तोड़ा दम

डोईवाला। डोईवाला के नुन्नावाला में गत दिवस एक सडक़ हादसा हो गया था। हादसे में आईटीबीपी के जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। बेटे का इलाज हिमालयन हॉस्पिटल में चल रहा था, लेकिन बेटे ने भी दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को एक कार हरिद्वार से आ रही थी। तभी अचानक नुन्नावाला में सतनाम ढाबे के पास कार अनियंत्रित होकर सडक़ पर खड़े लोगों के बीच आ गई। हादसे में आईटीबीपी के जवान धीरज शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके बेटे को गंभीर स्थिति में हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 30 वर्षीय बेटे विपिन ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद राठौरवाला में शोक की लहर दौड़ गई है। सभासद प्रदीप नेगी ने बताया कि हादसे में बाप-बेटे की मौत से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। इस घटना के बाद मातम छा गया है। क्योंकि, आइटीबीपी के जवान धीरज शुक्ला की अपनी कोई संतान नहीं थी और उन्होंने बचपन से ही विपिन को गोद लिया था।

error: Share this page as it is...!!!!