पिंडर घाटी के मंदिरों में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम

चमोली(आरएनएस)।   पिंडर घाटी के सभी मठ मंदिरों में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं। हनुमान मंदिर तलवाड़ी, बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली, भगवती मंदिर ग्वालदम, सिद्ध पीठ देवराड़ा मंदिर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। घाटी के ग्वालदम, तलवाड़ी, लोल्टी, सुनाऊ,देवराडा में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने बद्री केदार संस्कृत विद्यालय रायकोली में साफ -सफाई अभियान चलाकर वहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया। तलवाड़ी में इंद्र सिंह तथा हनुमान मंदिर तलवाड़ी में व्यापार संघ तलवाड़ी द्वारा सुबह से साफ सफाई अभियान चलाकर रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है। जो 22 जनवरी को दोपहर तक चलेगा। ग्वालदम के प्रधान हीरा बोरा ने बताया कि ग्वालदम में सफाई अभियान के बाद महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा आयोजित की गई। रात्रि को भगवती मंदिर ग्वालदम में देवी जागरण के साथ सोमवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। बूंगा के भरत सिंह ने बताया कि गांव के भगवती मंदिर में दो दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। जो 22 जनवरी को छप्पन भोग के उपरांत समापन होगा। सूना के प्रेम देवराड़ी ने बताया कि सुना गांव में पंच पुराण का आयोजन किया गया है। इसके अलावा थराली में वेतालेश्वर मंदिर में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।


Exit mobile version