पिकअप की चपेट में आकर युवक घायल

नैनीताल। बुधवार को मल्लीताल क्षेत्र निवासी संजय कुमार घर का सामान लेने बाजार जा रहा था। इसी दौरान वह मल्लीताल से तल्लीताल की ओर जा रही पिकअप की चपेट में आ गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने बताया कि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इधर एसएसआई कश्मीर सिंह के अनुसार फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।


Exit mobile version