31/07/2021
पिकअप गिरी खाई में, चालक की मौत
हल्द्वानी। हल्द्वानी से पहाड़ों की ओर को जा रहा पिकअप वाहन चालक सहित काठगोदाम नैनीताल रोड रानीबाग गोला पुल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 फीट नीचे गोला नदी किनारे गहरी खाई में जा गिरा जिसमें सवार पिकअप वाहन चालक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पिकअप सवार हल्द्वानी से पहाड़ को जा रहा था इस दौरान उसकी नैनीताल रोड पर बारिश के चलते पिकअप अनियंत्रित हो गई वह करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों व पुलिस ने किसी तरह से पिकअप वाहन चालक को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिकअप वाहन चालक मृतक का नाम सूरज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी काठगोदाम बताया गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।