फोन पर बात करने से टोका तो सिपाही को कुचलने का किया प्रयास
हल्द्वानी(आरएनएस)। चलती गाड़ी में मोबाइल पर बात करने से टोका और चालान भरने को कहा तो कार सवार युवक ने हल्द्वानी में यातायात ड्यूटी पर तैनात सिपाही को दिनदहाड़े वाहन से कुचलने का प्रयास किया। बमुश्किल सिपाही ने अपनी जान बचाई। सिपाही की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद मौके से फरार चालक का सीसीटीवी की मदद से पता लगाया जा रहा है। यातायात सेल के पुलिसकर्मी गोविंद मेहरा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को वह यातायात निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग ड्यूटी पर थे। गन्ना सेंटर, रामपुर रोड में तकरीबन एक बजे पंचायत घर की ओर से एक कार आ रही थी। कार चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए ड्राइव कर रहा था। जिसे रोका और चलती गाड़ी में मोबाइल प्रयोग करने के जुर्म में चालानी कार्रवाई के लिए कहा तो कार चालक बिफर गया।