31/07/2020
रमेश भंडारी बने नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि

चम्पावत। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भाजपा कार्यकर्ता रमेश भंडारी को नगर पालिका प्रतिनिधि नियुक्त किया है। रमेश नगर क्षेत्र में रह रहे लोगों की समस्याओं की जानकारी विधायक को देंगे। साथ ही लोगों की जरूरतों के निस्तारण के लिए प्रयास करेंगे। विधायक ने बताया कि रमेश भंडारी पार्टी के निष्ठावान नेता रहे हैं। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। रमेश के नगर पालिका प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर जनसंपर्क अधिकारी दीपक मुरारी, नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, बीडीसी सदस्य सुंदर बोहरा, राजेश उप्रेती, मुकेश महराना, सभासद नंदन तड़ागी, मनोज तड़ागी, कृष्णा जोशी आदि ने खुशी जताई है।