गुमशुदा युवक को गुरुग्राम से किया बरामद

चम्पावत। विकास खंड बाराकोट के ग्वीनाड़ा से 28 अक्टूबर को घर से बगैर बताए गायब हुए युवक को पुलिस ने रविवार को गुरुग्राम के पास से बरामद कर लिया गया है। युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि 28 अक्टूबर को ग्वीनाड़ा बाराकोट का युवक सचिन तिवारी घर से बगैर बताए कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद युवक का पता नहीं चला तो दादी आनंदी देवी ने लोहाघाट में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। एसओ ने बताया कि एसआई तेज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करके सभी थानों में सूचना देकर चेकिंग अभियान चलाया। मोबाइल सर्विलांस की मदद से गुमशुदा युवक की लोकेशन गुरुग्राम कापासेरा बार्डर बस स्टेशन पाई गई। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गुमशुदा को वापस बुलाया जिसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में एसओ जसवीर सिंह चौहान और एसआई तेज कुमार के अलावा विनोद जोशी रहे।


Exit mobile version