पेयजल पेंशनर्स ने ट्रेजरी से पेंशन के भुगतान की मांग उठाई

देहरादून। पेयजल निगम पेंशनर्स ने अपनी पेंशन का भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से किए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने पेंशनर्स को संशोधित ग्रेच्युटी का लाभ भी तत्काल देने को कहा है। पेयजल निगम पेंशनर्स ने शनिवार को प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेजकर पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से करने की मांग की है। पेशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस रावत एवं महामंत्री प्रवीण रावत ने कहा कि एसोसिएशन लम्बे समय से पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से किए जाने की मांग कर रही है। लेकिन निगम प्रबंधन जानबूझकर इस मामले को लटका रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व यह विभाग शासकीय था इसलिए पेंशन के देयकों की जिम्मेदारी सरकार की है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने एक जनवरी से 31 दिसंबर 2016 के बीच रिटायर हुए पेंशनर्स को संशोधित ग्रेच्युटी का भुगतान करने की मांग की। साथ ही एक जनवरी 2017 से बंद राशिकरण को भी तत्काल बहाल करने की मांग की। पेंशनर्स ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति करने और गोल्डन कार्ड की व्यवस्था को तत्काल शुरू करने की मांग की। ज्ञापन में पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी सभी 17 सूत्रीय मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि एसोसिशन की मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन एसोसिएशन को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।