पेयजल निगम में बड़ी संख्या में अभियंताओं के तबादले
देहरादून। उत्तराखंड में पेयजल निगम में बड़ी संख्या में अभियंताओं के तबादले किए गए, जिससे अफरा-तफरी जैसा माहौल बना रहा। सोमवार को निगम के एमडी ने करीब 50 सहायक अभियंताओं के तबादले कर दिए हैं। अधिकतर अभियंताओं को मैदान से पहाड़ भेजा गया है। वहीं, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय संगठन ने तबादलों का विरोध किया है। प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र देव ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद निगम तबादले कर रहा है, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अधिकारी और कर्मचारी वेतन को तरस रहें हैं, जबकि निगम तबादले करके खर्चे का बोझ बढ़ा रहा है। शासन ने शनिवार को अखिल भारतीय पुलिस सेवा के तीन और प्रांतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी के पदभार में बदलाव किया है। शासन ने अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन को पुलिस आधुनिकीकरण के साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन का भी जिम्मा सौंपा है। वरिष्ठ आइपीएस और अपर पुलिस महानिरीक्षक वी विनय कुमार केंद्रीय इंटेलीजेंस ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के साथ ही अभिसूचना का पदभार भी संभाले हुए थे। उन्हें पांच अक्टूबर तक केंद्र में अपनी तैनाती देनी है। इसे देखते हुए शासन ने उनके पदभार अन्य अधिकारियों को आवंटित किए हैं। उप सचिव गृह मुकेश कुमार राय की ओर से जारी आदेश के अनुसार आइपीएस एपी अंशुमान को वर्तमान पदभार के साथ ही महानिरीक्षक अभिसूचना व सुरक्षा का पदभार सौंपा गया है। सीआइडी में तैनात मणिकांत मिश्र को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर का जिम्मा सौंपा गया है। बागेश्वर में तैनात रहीं रचिता जुयाल को राज्यपाल के परिसहाय के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सीआइडी सेक्टर देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है।